
विकासनगर। विकासनगर से कथियान जा रहा एक लोडर के खाई में गिर जाने से चालक घायल हो गया।चालक को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है। शुक्रवार को विकासनगर से कथियान सेब लोड करने जा रहे लोडर जाड़ी गांव के समीप अनियंत्रित होकर सौ मीटर खाई में जा गिरा। पीछे चल रहे अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना 100 नम्बर पर दी। इस पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और 108 द्वारा चालक को खाई से निकालकर चकराता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। चालक ने अपना नाम मेघ बहादुर (38) निवासी बाढ़वाला विकासनगर बताया।चालक ने पुलिस को बताया कि झपकी आ जाने से वाहन सड़क से बाहर चला गया। वह सेब भरने के लिए जा रहा था।
