लिटिल साइंटिस्ट कैंप का समापन, खेल-खेल में बच्चों ने सीखा विज्ञान
अल्मोड़ा। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अंतर्गत नगर के समीप स्यालीधार स्थित मानसखंड विज्ञान केंद्र में लिटिल साइंटिस्ट कैंप का समापन रविवार को हुआ। पांच दिन चले इस कैंप का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पंत तथा मानसखंड विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ नवीन चंद्र जोशी ने किया। कैंप के प्रथम दिन बच्चों ने साइंस मैजिक ट्रिक्स, मेज़रमेंट एंड फन गेम्स, दूसरे दिन फन साइंस गैलरी विजिट, बॉडी पार्ट्स, फायर सेफ्टी, मैजिक शो, तीसरे दिन क्लाइमेट चेंज गैलरी, साइंटिफिक टॉय मेकिंग, हॉल ऑफ़ फेम सेशन, अर्थक्वेक सेफ्टी, चौथे दिन लर्निंग थ्रू कार्टून्स, कलर्स, रेनबो, लाइट, बेसिक्स ऑफ़ कंप्यूटिंग, सोलर सिस्टम, सनलाइट, टेम्परेचर, थर्मामीटर तथा पांचवे दिन कांसेप्ट ऑफ़ साउंड, वाइब्रेशन, वेव्स, इंसेक्ट्स, मॉडल मेकिंग, टूल आइडेंटिफिकेशन विषयों पर जानकारी प्राप्त की। कैंप के समापन अवसर पर बोलते हुए यूकॉस्ट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एस एस सामंत ने छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉक्टर एस एस सामंत ने अनुभवों को साझा करके बच्चों को विज्ञान के प्रति प्रेरित किया ताकि वे अपनी वैज्ञानिक रूचि को बढ़ाएं और गतिविधियों में विभागीय रूप से सहयोग करें। कैंप कोऑर्डिनेटर प्रदीप तिवारी ने कैंप में हुई गतिविधियों की जानकारी दी। अंत में सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कैंप में छवि पांडेय, हर्षिता पांडेय, निहारिका भंडारी, इशिका सिंह, शिवाय सिंह पोखरिया, ध्रुवम जोशी, प्रत्यक्ष मेहता तथा दिव्या महरा ने प्रतिभाग किया। मानसखंड विज्ञान केंद्र के कर्मचारियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर कैंप के शिवम पंत, तमन्ना बोरा, भास्कर देवड़ी, मनीष पालीवाल, कैलाश आर्या, विनोद जोशी, हर्षवर्धन पांडेय, उमेश बिष्ट, संजय कनवाल सहित मानसखंड विज्ञान केंद्र का स्टाफ व अभिभावक उपस्थित थे।