लायंस दीपावली मेला 31 अक्तूबर को

ऋषिकेश। लायंस दीपावली मेला 31 अक्तूबर को आयोजित होगा। मेले में लायंस क्लब रॉयल ऋषिकेश द्वारा लक्की ड्रा सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। लक्की ड्रा के प्रथम विजेता को मोटर साइकिल पुरस्कार में मिलेगी।
लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के अध्यक्ष हिमांशु अरोड़ा ने बताया कि 31 अक्तूबर को लायंस दीपावली मेला 2021 आयोजित होगा। यह मेला निर्धन छात्रों की सहायतार्थ किया जाता है। अध्यक्ष ने कहा कि इस साल भी कोविड गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिताएं होंगी। सुशील छाबरा एवं अभिनव गोयल ने बताया कि मेले में विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हेल्दी बेबी शो, फैन्सी ड्रेस शो, सिंगिंग, नृत्य प्रतियोगिता, योगा शो एवं ऋषिकेश मास्टर शेफ़ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। क्लब उपाध्यक्ष मयंक गुप्ता ने कहा कि इस साल भी क्लब द्वारा लक्की ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें प्रथम विजेता को पुरस्कार में मोटर साईकिल दी जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!