लायंस क्लब का दीपावली मेला 16 अक्तूबर को

ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा मेगा इवेंट लायंस क्लब दीपावली मेला एवं ऑटो एक्सपो का आयोजन किया जाएगा। यह मेला 16 अक्तूबर को एसबीएम इंटर कॉलेज ग्राउंड में आयोजित होगा। बुधवार को मेला चेयरमैन सुशील छाबड़ा ने बताया कि क्लब प्रत्येक वर्ष दीपावली के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन करता है। इस वर्ष 16 अक्तूबर को मेगा इवेंट लायंस क्लब दीपावली मेला एवं ऑटो एक्सपो का आयोजन होगा। इसमें मुख्य आकर्षण मिस ऋषिकेश, ऑटो एक्सपो, मास्टर शेफ, सर्वश्रेष्ठ युगल एवं अन्य कई प्रतियोगिताएं होंगी। मिस ऋषिकेश प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन 2 अक्तूबर को आयोजित किया जाएगा एवं फाइनल 16 अक्तूबर को भरत मंदिर इंटर कॉलेज ग्राउंड में होगा। क्लब का उद्देश्य ऋषिकेश एवं आसपास के बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाते हुए उन्हें अच्छा मंच प्रदान करना है। कार्यक्रम संयोजक पंकज चंदानी ने कहा कि मेले में मिस ऋषिकेश के साथ-साथ एकल नृत्य, युगल नृत्य, समूह नृत्य, गायन प्रतियोगिता, चटपटे व्यंजन एवं ऑटो एक्सपो मुख्य आकर्षण होंगे। मौके पर मिस ऋषिकेश कार्यक्रम के आयोजक सावन वर्मा, श्रद्धा, प्रतिमा, अंकुर अग्रवाल, पंकज चंदानी, सुशील छाबड़ा, धीरज मखीजा, सुमित चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।

शेयर करें..