लायंस क्लब समाज सेवा के लिए वचनबद्ध

 

आरएनएस संवददाता

सोलन (परवाणू):  लायंस क्लब परवाणू की नई शुरुवात पर अध्यक्ष समिंदर गर्ग को तीसरी बार क्लब की अध्यक्षता सौंपी गई। वर्ष की शुरुवात व् आगामी वार्षिक योजनों को साझा करने के लिए लायंस क्लब ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में अध्यक्ष समिंदर गर्ग व् क्लब के सदस्यों ने अपनी अब तक किये गए कार्यों व् आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।  बैठक में समिंदर ने कहा कि लायंस क्लब अपने शहर में समाज सेवा व् पर्यावरण संरक्षण  के लिए वचनबद्ध है तथा इसके लिए क्लब के सदस्य हर तरह से प्रयासरत हैं। समिंदर ने बताया की पर्यावरण संरक्षण के  लिए एक मुहिम के तहत क्लब द्वारा अब तक लगभग 100 पौधे रोप गए हैं।  उन्होने बताया की क्लब से जुड़े हर सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर क्लब के सदस्यों द्वारा एक पेड़ लगाने की योजना के तहत हर सदस्य अपने शहर में न केवल पेड़ लगता है बल्कि उसकी देखभाल भी पूरी तरह सुनिश्चित करता है।  लायन विनीत गोयल ने बताया कि क्लब द्वारा पिछले वर्षो में समाज सेवा के विभिन्न कार्य किये गए हैं।  जिनमे रक्तदान शिविर , मेडिकल चेकअप कैंप , गरीब व् असहाय बच्चों की शिक्षा , स्कूली व् गांव के बच्चों की आँखों की जांच , व् अन्य कार्य शामिल हैं।  क्लब के कुछ सदस्यों द्वारा शहर में लायंस क्लब गोल्ड की स्थापना को लेकर विनीत ने बताया की नए क्लब की शुरुवात केवल उन सदस्यों द्वारा की गयी है जो अपने कार्य के चलते शहर से बाहर क्लब की गतिविधयों के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे। उन्होंने कहा कि  शहरवासियों को इसे अन्यथा नहीं लेना चाहिए क्लब द्वारा हर सदस्य की सुविधा को ध्यान में रखा जाता है व् यह कदम शहर के लिए लाभकारी है की उन्हें अब क्लब की ओर से दोतरफा सुविधाएँ प्राप्त होंगी। तथा समय पर सभी सदस्य शहर के विकास में  एक ही मंच पर नज़र आएंगे। क्लब ने शहर के सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया तथा  प्रशस्ति पत्र देकर उपस्थित पत्रकारों  को सम्मानित किया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य एम् .एल. पठानिया , कुलदीप शर्मा , राजेश गुप्ता , केतन पटेल ,  विकास सेठ व् राजीव अग्रवाल व्  पत्रकार की ओर से  अमित ठाकुर, विकास शर्मा , सुमित शर्मा , हेमंत शर्मा , मदन महरा , राजेंदर महरा व् मनमोहन संधू मौजूद रहे।