लिब्बरहेड़ी में घर-घर नहीं हो पायी जांच

रुडकी। कंटेनमेंट जोन घोषित लिब्बरहेड़ी गांव में ब्लॉक स्तर से सेनेटाइजेशन का कार्य कराया गया। जिन लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे उनकी रिपोर्ट भी अभी नहीं आई है। लिब्बरहेड़ी में पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में कई लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया था। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट तथा पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा गांव का निरीक्षण करने के बाद पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में घर-घर जाकर जांच कार्य कर रही है। लेकिन गुरुवार को यह कार्य नहीं हो पाया। जिन लोगों के आरटीपीसीआर सैंपल लिए गए थे उनकी रिपोर्ट भी अभी तक नहीं आई है जबकि एंटीजन टेस्ट में कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया। गुरुवार को ब्लॉक के कार्यालय से सेनेटाइजेशन की व्यवस्था कराई गई। पूरे गांव में ब्लॉक मुख्यालय की ओर से सेनेटाइजेशन कराया गया। खंड विकास अधिकारी भगवानदास नेगी ने बताया कि गांव में सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। समूचे गांव को सेनीटाइज किया जा रहा है ताकि संक्रमण फैलने का खतरा कम हो सके।