लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग के चलते नालियों का पानी रोका, घरों में भरा गंदा पानी
रुद्रपुर(आरएनएस)। लेफ्ट पाहा नहर की कवरिंग के चलते सिंचाई विभाग ने घरों की नाली के पानी की निकासी बंद कर दी है। जिस कारण घरों में गंदा पानी भरना शुरू हो गया है। वार्ड 7, 13 और 14 के निवासियों ने विधायक तिलकराज बेहड़ को ज्ञापन देकर समस्या का निदान करने की मांग की है। विधायक ने नगरपालिका से समस्या का निस्तारण करने की बात कही है। सोमवार को विधायक के जनसंवाद कार्यक्रम में वार्ड 13 के पूर्व सभासद इम्तियाज मलिक की अगुवाई में वार्ड के निवासियों ने विधायक को ज्ञापन दिया। आरोप लगाया कि 1977 से वार्ड 7, 13 और 14 के घरों की नालियों के पानी की शहर के बीचों बीच से निकलने वाली लेफ्ट पाहा नहर में निकासी होती थी। वर्तमान में इस नहर की कवरिंग का कार्य चल रहा है। सिंचाई विभाग ने अब घरों के पानी की निकासी नहर में डालने को मना कर दिया है। जिस कारण लोगों के घरों में गंदा पानी जमा होना शुरू हो गया। बरसात में बस्ती में जलभराव की संभावना है। उन्होंने विधायक से शीध्र समस्या का समाधान करने की मांग की।