एलईडी चोरी मामले में तीन गिरफ्तार, 15 एलईडी बरामद
हरिद्वार। थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में सन होम अप्लायंसेज प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में हुई एलईडी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बाग में लगे ट्यूबवेल के पास छिपाकर रखी गयी 15 एलईडी बरामद की हैं। बहाराबाद थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि फैक्ट्री मैनेजर राजवीर सिंह ने बीती 14 मई की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा फैक्ट्री की दीवार तोड़ कर हायर कंपनी की 32 इंच वाली 25 एलईडी टीवी चोरी कर लिए जाने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में लगी थाना पुलिस ने विशाल उर्फ लिली, उदित व हिमांशु निवासी बहादरपुर सैनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के निशानदेही पर गांव में ही स्थित लीची के बाग मे लगे ट्यूबेल से कुल 15 एलईडी टीवी बरामद किए गए। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, एसआई लक्ष्मण जोशी, एसआई प्रवीण बिष्ट, कांस्टेबल हरजिंदर, वीरेंद्र शर्मा, बारू दत्त, सुशील कुमार, सुनील कुमार शामिल रहे।