दूधमुंही बच्ची को छोड़ जेवर-कपड़े लेकर मायके गयी विवाहिता

पति ने पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा तो वह नाराज होकर दूधमुंही बच्ची को छोडक़र मायके चली गई। विवाहिता घर से जेवर और कपड़े भी लेकर गई है। पीडि़त ने रुडकी पुलिस को तहरीर देकर पत्नी की काउंसलिंग कर मामला शांत कराने की गुहार लगाई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा निवासी युवक ने बताया कि तीन साल पूर्व थाना झबरेड़ा क्षेत्र निवासी युवती से विवाह हुआ था। विवाह के बाद करीब दो साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। इस बीच एक बच्ची को पत्नी ने जन्म दिया। आरोप है कि पत्नी घर का काम करने से कतराती है। साफ-सफाई और खाना बनाने पर बुजुर्ग मां के साथ अभ्रदता कर हाथापाई का प्रयास कर चुकी है। आरोप है कि दो दिन पूर्व काम पर जाने से पहले पत्नी को खाना बनाने के लिए कहा तो पत्नी गुस्से में आ गई। अभद्रता करने गाली-गलौज कर हाथापाई की। जिसके बाद बिना कुछ खाए -पीये ही काम पर चला गया। आरोप है कि पत्नी ने अपने परिजनों को फोन कर रुडक़ी बुलाया। पत्नी घर से जेवर और कपड़े लेकर चली गई। लेकिन दूधमुंही बच्ची को घर पर ही छोडक़र अपने मायके चली गई। शाम के वक्त घर आया तो बुजुर्ग मां ने पूरे मामले की जानकारी दी। इंस्पेक्टर राजेश साह ने बताया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।