लावारिस कार में दुर्गंध आने से हलचल

रुड़की।  आदर्श नगर में लावारिस कार से दुर्गंध आने पर हलचल मच गई। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया। बताया जा रहा है कि एक किराएदार ने यह कार खड़ी की थी। पुलिस ने किराएदार के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। सत्यापन को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली को सूचना मिली कि आदर्श नगर में एक कार करीब दस दिन से खड़ी है। कार से दुर्गंध आ रही है। अनहोनी की आशंका जताकर पुलिस को बुलाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस आदर्श नगर पहुंची लेकिन कार के अंदर से कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला।
पुलिस ने आसपास के लोगों से कार के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि एक किराएदार ने यह कार खड़ी की है। इसके बाद पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और उसे कोतवाली लेकर आई। शुरुआती जांच में पता चला कि क्षेत्र में किराएदार रहता है जो फिलहाल शहर से बाहर गया हुआ है। इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कार के नंबर के आधार पर स्वामी की पहचान कराई जा रही है। वहीं किराएदार कौन है और कहां से आया है इसको लेकर भी जांच की जाएगी।