24/03/2024
लावारिस दही व पनीर को किया नष्ट
नई टिहरी(आरएनएस)। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने त्योहारी सीजन और लोकसभा चुनाव को देखते हुए रोडवेज की बस से 50 किलो पनीर और 50 किलो दही लावारिस बरामद की गई। दही और पनीर का सैंपल लेकर जांच के लैब भेजा गया। जिसके बाद लावारिस दही और पनीर को नष्ट करने का काम किया गया। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी शारदा देवी ने बताया कि रोडवेज की बस से मिलने वाले दही व पनीर का कोई भी बिल या मालिक सामने नहीं आया। रोडवेज में यह किसने रखा। इसकी भी जानकारी नहीं मिल पाई। जिसके चलते लोकसभा चुनाव के सेक्टर मजिस्ट्रेट व खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में दही और पनीर को मौके पर ही नष्ट किया गया है। जिसकी वीडियो व फोटग्राफी भी की गई है।