लटक रही हाईटेंशन लाइन, विद्युत विभाग बेपरवाह
अल्मोड़ा/द्वाराहाट: द्वाराहाट-ब्लॉक के गोचर पॉवर हाऊस में बिजली विभाग की लापरवाही साफ दिखाई देती नजर आ रही है, जिसमे विद्युत पोल पर हाईटेंशन लाइन 11000 वोल्टेज के तार एक दूसरे से चिपक रहे हैं तार ऊपर से नीचे की ओर लटक रहे हैं। जिससे आने वाले समय में बहुत बड़ा जान व माल दोनों को ही खतरा है। आपको बता दे की यहां बच्चे खेलते रहते हैं, एवं आम जनों का घूमना होता है। तेज हवा चलने पर, हाईटेंशन लाइन के तार गांव की सप्लाई लाइन से आपस में जुड़ जाते हैं, जिससे बहुत बड़ा खतरा हो सकता है। सभी ग्रामीणों का विद्युत विभाग से कहना है की इसे जल्द से जल्द ठीक करवा दे। ग्रामीणों द्वारा कहा गया है की बिजली की मीटर रीडिंग के लिए सभी अधिकारी यहां आते हैं, लेकिन जो वास्तविक समस्या बिजली के तारों की है, उस पर किसी का ध्यान नहीं जाता है। इस पर गांव वालों में काफी रोष व्याप्त है, व गांव वालों ने इस समस्या को जल्द से जल्द संज्ञान में लेकर, ठीक कराने की अपील की है।
(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)