30 दिसंबर तक बढ़ी प्रवक्ता के पदों हेतु आवेदन की अंतिम तिथि

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अभी हाल ही में प्रवक्ता के विभिन्न पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2020 निर्धारित की गई थी। आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 29 अक्टूबर 2020 को जारी किए गए विज्ञापन के अनुसार प्रवक्ता पद हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए दिनांक 30 दिसंबर 2020 तथा ऑनलाइन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट के साथ अनिवार्य शैक्षिक अर्हता एवं अन्य अभिलेख जमा करने की अंतिम तिथि को विस्तारित करते हुए दिनांक 15 जनवरी 2021 निर्धारित किया गया। आयोग द्वारा यह भी कहा गया कि विज्ञापन की अन्य शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

आप नीचे दिए गए लिंक से उक्त विज्ञापन को डाउनलोड कर सकते हैं। https://ukpsc.gov.in/files/LEC_Extend.pdf
Exit mobile version