लापरवाही बरतने पर 1 उपनिरीक्षक व 2 आरक्षियों को किया लाइन हाजिर

देहरादून।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा बैरियर चैकिंग मे लापरवाही बरतने पर 1 उपनिरीक्षक व 2 आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से किया गया लाइन हाजिर तथा 2 महिला कानि0 के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु 40 बटालियन कमाडेंट को भेजी रिपोर्ट।

आज दिनांक 15-05-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा शहर क्षेत्र के चेकिंग पॉइंटों का निरीक्षण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान प्रिंस चौक बैरियर ड्यूटी का औचक निरीक्षण किया गया तो निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पाया गया कि बैरियर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिंग सतर्कता से नही की जा रही थी व आने जाने वाले वाहनों को रोककर पूछताछ नही की जा रही थी। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा डय़ूटी में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक ऋषिराम, का0 विनोद सिंह, का0 बलवीर सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिऱ किया गया तथा महिला कानि० संतोषी राणा व महिला कानि० सुधा 40 बटालियन पीएसी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु कमांडेंट 40 पीएसी को पत्राचार किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version