सेना की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया

देहरादून। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गढ़वाल क्षेत्र के सुदूर इलाकों में सेना की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों व उनके परिजनों ने इसका लाभ उठाया।
उत्तराखंड सब एरिया मुख्यालय देहरादून से मिली जानकारी के अनुसार गढ़वाल राइफल रेजिमेंट सेंटर की ओर से अमसौड़ लैंसडौन में पूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों तथा अन्य लोगों के लिए चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मिलिट्री अस्पताल लैंसडौन के सैन्य डॉक्टरों ने शिविर में आए लोगों को परामर्श किया।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में 205 लोगों ने प्रतिभाग किया। 28 लोगों को एमएच लैंसडौन में विशेष प्रशिक्षण कराने की सलाह दी गई। कुमाऊं में 161 मिलिट्री अस्पताल में प्रशासनिक सहयोग से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। मेजर श्रवण कुमार के अनुसार इस शिविर में 113 लोगों को देखा गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version