Site icon RNS INDIA NEWS

लंढौरा में टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत

रुड़की(आरएनएस)।  रुड़की-लक्सर मार्ग पर तेल के टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेज दिया। जबकि टैंकर चालक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करने की बात कही है। लंढौरा के मोहल्ला बाहर किला निवासी समीर (22) पुत्र शमीम शनिवार को बाइक से लक्सर जा रहा था। इसी दौरान रुड़की-लक्सर मार्ग पर लंढौरा सरकारी अस्पताल के पास सामने से तेज गति से आ रहे तेल के टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया। चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।


Exit mobile version