
अल्मोड़ा। जनपद में सुरक्षित और जागरूक नागरिक तैयार करने की दिशा में लमगड़ा पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जिले के ग्रामीण, शहरी और शैक्षणिक क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में थाना लमगड़ा के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में बीट पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया। रविवार को बीट पुलिसकर्मी जलना गांव, ग्राम सभा भंगा देवली और तडैनी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों की पुलिस से संबंधित समस्याएं सुनीं और समाधान को लेकर जानकारी दी। पुलिस टीम ने ग्रामीणों को महिला एवं बाल अपराधों से संबंधित कानून, यातायात नियमों के पालन, डिजिटल गिरफ्तारी से जुड़े भ्रम, साइबर अपराध से बचाव के उपायों और नए आपराधिक कानूनों भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही सत्यापन प्रक्रिया और आपात स्थिति में डायल 112 तथा साइबर अपराध से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1930 के उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया गया। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान नशे के दुष्प्रभावों पर भी चर्चा की गई और ग्रामीणों से अपील की गई कि वे अपने आसपास किसी भी संदिग्ध या अवैध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। इसके अलावा क्षेत्र में बढ़ते जंगली जानवरों के आतंक को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने, जंगल क्षेत्र में अकेले न जाने और बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी गई।

