लंबित समस्याओं के निराकरण को डिप्लोमा इंजीनियर्स का धरना दूसरे दिन भी रहा जारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के आह्वान पर महासंघ की लंबे समय से लंबित समस्याओं के निराकरण न होने पर 30 नवंबर से प्रारंभ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार 1 दिसंबर को द्वितीय दिवस में भी जारी रही। जिसमें शांति सदन अल्मोड़ा परिसर में महासंघ के समस्त घटक संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। महासंघ के मंडल अध्यक्ष एस एस डंगवाल ने बताया कि महासंघ की लंबित समस्याओं हेतु शासन स्तर से हुई लगातार कई बैठकों के उपरांत भी समस्याओं पर कोई सकारात्मक समाधान नहीं हो पाया है। समस्याओं का सार्थक समाधान न होने तक महासंघ की हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल कार्यक्रम के द्वितीय दिवस की अध्यक्षता इंजीनियर चंद्र वीर सिंह द्वारा की गई। इस अवसर पर महासंघ के जनपद अध्यक्ष इंजीनियर दीपक मटियाली, जनपद सचिव इंजीनियर प्रफुल्ल जोशी, इंजीनियर प्रदीप जोशी, शाखा सचिव अरुण कठायत, प्रदीप जोशी, रवि दानी, हरीश रौतेला, जीवेश वर्मा, विषाका वर्मा, मनीष वर्मा, शेखर पांडे, गणेश जोशी, पंकज जीना, इंद्र मोहन, ललित मोहन बिष्ट, मनीष कुमार, आलोक ओली, के जी गोस्वामी, प्रशांत पंत, हरीश बिष्ट, गौरव बिष्ट, वीरेंद्र मेहता, मनीष वर्मा, प्रकाश पंत, शुभम बेलवाल, तनुजा मेहता, के एन सती आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version