लंबित मांगों को लेकर कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

ऋषिकेश। वेतन विसंगति दूर करने समेत 20 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर उत्तराखंड अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को समिति से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। चेताया कि इस आंदोलन के बाद भी सरकार नहीं चेती तो अनिश्चितकालीन हड़ताल के लिए बाध्य होंगे। वहीं, तहसील में सीएम को संबोधित मांगपत्र वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। मंगलवार को उत्तराखंड अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति ऋषिकेश शाखा से जुड़े लोनिवि, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, सिंचाई, पशुपालन, वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हरिद्वार रोड स्थित लोनिवि अतिथिगृह परिसर में एकत्रित हुए। यहां लंबित मांगों का समाधान न होने पर कर्मचारी सरकार पर खूब बरसे। सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना दिया। धरने पर डटे विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरकार पर उनके हितों की अनदेखी का आरोप लगाया। साथ ही एक स्वर में डाउन ग्रेड पे का विरोध करने का निर्णय लिया। आक्रोशित कर्मियों ने कहा कि इस बार सरकार के झूठे आश्वासन के झांसे में नहीं आने वाले। जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा। लंबित मांगों को लेकर आर-पार के संघर्ष का ऐलान किया। धरना प्रदर्शन में मुख्य संयोजक आरएस पंवार, सहायक अभियंता लोनिवि सीडी सैनी, उपेंद्र गोयल, ललिता प्रसाद जोशी, दीपक पांडेय, कमल प्रसाद गौड़, जनवीर सिंह रावत, सुरेश कोटनाला, मनोज कुमार गुप्ता, रविंद्र पाल, आशीष बिष्ट, बरखा सिंह, अमित पुरोहित, देवेंद्र रावत, पूनम रावत, तेजपाल सिंह, बसंत असवाल, राजेंद्र बिष्ट , वासुदेव कुमार, विजय पाल सिंह, मोहन सिंह, जगदीप रावत, राहुल सैनी प्रवक्ता ,मोहन सिंह, जगदीप सिंह रावत, पूनम खंतवाल, नेहा बंगवाल, आरती सिंह, अभिलाष यादव, अभिषेक नवानी, अंकित राणा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version