
नई दिल्ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवम्बर को हुए ब्लास्ट मामले की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता मिली है। एजेंसी ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद इस प्रकरण में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।
एनआईए के अनुसार इन चार आरोपियों को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से हिरासत में लिया गया। उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट के जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा जारी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मुजम्मिल शकील गनाई (पुलवामा), अदील अहमद राथर (अनंतनाग), शहीन सईद (लखनऊ) और इरफान अहमद वगाय (शोपियां) के रूप में की गई है।
एजेंसी की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इन सभी ने दिल्ली में हुए आतंकी हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस हमले में कई लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
एनआईए इससे पहले आमिर राशिद अली और जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश को गिरफ्तार कर चुकी है। आमिर राशिद अली के नाम पर ही वह कार पंजीकृत थी जिसका इस्तेमाल धमाके में किया गया, जबकि जासिर बिलाल वानी पर आतंकी को तकनीकी सहायता देने का आरोप है। दोनों से पूछताछ जारी है और एजेंसी पूरे मॉड्यूल की कड़ियों को जांचने में जुटी है।
यह मामला केंद्र गृह मंत्रालय द्वारा एनआईए को सौंपा गया था। एजेंसी विभिन्न राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर इस मॉड्यूल से जुड़े हर व्यक्ति तक पहुंचने और पूरे षड्यंत्र की परतें खोलने की दिशा में जांच आगे बढ़ा रही है।

