लक्सर पुलिस ने 5 घंटे में किया चोर को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिरफ्तार
रुड़की। घर के बाहर खड़ी किसान की ट्रैक्टर ट्राली चोरी हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची लक्सर पुलिस की दो टीमों ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद चोर का पीछा किया। घटना के करीब पांच घंटे बाद चोर को ट्रैक्टर ट्रॉली सहित गिरफ्तार कर लिया गया। लक्सर के नगला खिताब गांव के किसान जितेंद्र ने लक्सर हरिद्वार हाईवे स्थित खेती की जमीन में मकान बना रखा है। वह परिवार सहित उसी में रहते हैं। घर के बाहर खड़ी उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली रात में चोरी हो गई। जितेंद्र की सूचना पर कोतवाल अमरजीत सिंह मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। घटना की पुष्टि होने के बाद कोतवाल और एसएसआई अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस की दो टीम चोर के पीछे लग गई। कोतवाल ने बताया कि चोरी के पांच घंटे के भीतर टीम ने रिजवान पुत्र युनुस निवासी खड़ंजा कुतुबपुर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में ले लिया है। किसान जितेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और चोर को जेल भेज दिया गया है।