लक्सर में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

रुड़की(आरएनएस)।  एसओ जीआरपी लक्सर संजय शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर 60 वर्षीय महिला का शव मिला है। संभावना है कि उसकी मृत्यु चलती ट्रेन से गिरने के कारण हुई है। बताया कि महिला के बैग से मिले कागजों के मुताबिक उसकी पहचान शांति देवी पत्नी रामविलास सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट गौरगामा थाना नया गांव बेगूसराय बिहार के रूप में हुई है। महिला के परिजनों को सूचित कर दिया है। फिलहाल शव मोर्चरी में रखवाया गया है।


Exit mobile version