लाखों की स्मैक संग पटेलनगर पुलिस ने दबोचा तस्कर
देहरादून। लाखों रुपये की स्मैक के साथ पटेलनगर थाना पुलिस ने एक तस्कर गिरफ्तार किया है। आरोपी आसानी से रुपये कमाने के लालच में नशा तस्करी में उतरा। उसके गांव के कई अन्य तस्कार पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी से पुलिस ने 124.80 ग्राम स्मैक बरामद होने का दावा किया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर घटना के खुलासे की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी के निर्देश पर आईएसबीटी चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा हरिद्वार रोड पर महाराणा प्रताप पार्क के पास चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर चेक किया। उससे 124.80 ग्राम स्मैक मिली। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने लेकर पहुंची और एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया। आरोपी की पहचान आरिफ मलिक (24) निवासी थापुल बिहारीगढ़ जिला साहरनपुर के रूप में हुई। एसएसपी ने बताया कि आरोपी के गांव के कई लोग नशा तस्करी के धंधे में लिप्त हैं। उन्होंने नशा तस्करी कर बहुत कम समय में ही काफी पैसा कमा लिया है। पूर्व में उसके गांव के दो व्यक्ति स्मैक की तस्करी में दून पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वह भी गांव के नशा तस्करों के प्रभाव में आया। आसानी ने नशा तस्करी कर रुपये कमाने के लालच में वह नशा सामग्री लेकर दून पहुंचा था। तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।