लाखों की नकदी-जेवरात चुराने वाला चतुर्थ श्रेणी कर्मी गिरफ्तार

रुद्रपुर(आरएनएस)। जसपुर पुलिस ने नादेही चीनी मिल के चीफ इंजीनियर के सरकारी आवास से 22.5 तोले सोने के जेवरात और 3.60 लाख की नकदी चुराने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उससे नकदी और सोने के जेवरात बरामद कर लिए हैं। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
बुधवार को अपने कार्यालय में एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि दो अप्रैल को नादेही चीनी मिल के चीफ इंजीनियर अभिषेक कुमार ने जसपुर पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक अप्रैल की रात उनके मिल परिसर स्थित सरकारी आवास के बाथरूम के रोशनदान की जाली काटकर किसी ने नकदी और जेवरात चोरी कर लिए हैं। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। छह घंटे बाद मुखबिर की सूचना पर टीम ने आवास में काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ग्राम नादेही थाना जसपुर निवासी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर टीम ने 3.5 लाख की नकदी और 22.5 तोले सोने के जेवरात बरामद कर लिए। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version