लाखों की नगदी और स्मैक समेत डीलर की पत्नी गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने बरेली के स्मैक डीलरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसटीएफ ने एक डीलर के घर दबिश देते हुए लाखों की नगदी और स्मैक समेत डीलर की पत्नी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मुख्य आरोपी फरार होने में सफल रहा। एसटीएफ की टीम आरोपी की तलाश में जुटी है। एसटीएफ द्वारा बरेली के स्मैक तस्करी के गढ़ जनपद बरेली के फतेहगंज क्षेत्र में मौहल्ला सराय में बड़ा आपरेशन चलाया। विगत कुछ वर्षों से उत्तराखण्ड राज्य में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृृत्ति के कारण उत्तराखण्ड पुलिस और एसटीएफ द्वारा समय-समय पर प्रभावी अकुंश हेतु कार्यवाही की जाती रही है। उक्त परिप्रेक्ष्य में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों में समय-समय पर गिरफ्तार सप्लायरों या खरीद के लाने वाले अभियुक्तों से पूछताछ में उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज से खरीदने की बात सामने आयी थी। जिनमें कुछ नाम बार-बार सामने आते थे।
उत्तराखण्ड के श्यामपुर, हरिद्वार में मार्च माह में गिरफ्तार अभियुक्तों से 577 ग्राम स्मैक बरामद हुई थी जिन्होंने पूछताछ पर बताया कि वह स्मैक को उ0प्र0 के जनपद बरेली, फतेहगंज निवासी रिजवान पुत्र शमशाद से खरीद के लाये हैं पूर्व में भी कई बार रिजवान उक्त से वो स्मैक खरीद चुके हैं तथा इसके लिये उसके बैंक खाता में पैसा जमा कराते हैं और नकद भी देते हैं। रिजवान के बैंक खाते के विवरण की जाँच की गई तो माह दिसम्बर 2020 से अप्रैल 2021 तक उसके खाते में 28 लाख रूपये का लेन-देन अलग-अलग तिथियों में होना पाया गया एवं उसकी पत्नी तबस्सुम के बैंक खाते में भी स्मैक पैडलरों द्वारा स्मैक की खरीद फरोख्त हेतु लाखों रूपये जमा कराये गये हैं। इसके अतिरिक्त समय-समय नारकोटिक्स में गिरफ्तार अभियुक्तों से भी उपरोक्त रिजवान के द्वारा बरेली से स्मैक बेचने के तथ्य प्रकाश में आ रहे थे।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सप्लायरों के साथ-साथ मुख्य स्मैक के स्रोत उत्तर प्रदेश बरेली के सराय मौहल्ला, फतेहगंज में कार्यवाही हेतु निरीक्षक शरद चन्द्र गुसांई, एसटीएफ/एडीटीएफ के नेतृृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा एक माह तक गोपनीय सूचनाएं एकत्रित की गई तो रिजवान नाम के मुख्य सप्लायर का नाम सामने आया। रिजवान उक्त के घर फतेहगंज बरेली में देर रात दबिश देकर 108 ग्राम स्मैक एवं दो लाख बारह सौ रूपये के साथ उसकी पत्नी तबस्सुम नि0 सराय मौहल्ला, फतेहगंज, बरेली को गिरफ्तार किया गया। दबिश के दौरान अभियुक्त रिजवान अंधेरे का फायदा उठाकर छत से कूद कर भाग गया, जिसकी तलाश जारी है। तबस्सुम उक्त के विरूद्व थाना फतेहगंज पश्चिमी में मु0अ0स0 141/ 21 धारा 8/21, 27 (ए) एन0डी0पी0एक्ट में पंजीकृृत कराया गया।