
विकासनगर। एडवरटाइजिंग एजेंसी के संचालक ने पति-पत्नी पर फर्जी दस्तावेज से धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़पने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि रकम ठगने वाले फरार हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक एडवरटाइजिंग एजेंसी के संचालक नरेंद्र सिंह कठैत, निवासी प्रेमपुरमाफी कौलागढ़ देहरादून ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। तहरीर पर सेलाकुई थाने में केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष प्रदीप रावत के मुताबिक अंशु मलिक और उसकी पत्नी निधि मलिक, निवासी गाजियाबाद के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों ने खुद को सेलाकुई स्थित द काम्पिटेंट पैलेस होटल का संचालक बताया। बेईमानी पूर्वक धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से फर्जी मेल भेजकर कुछ समाचार पत्रों में 34 लाख रुपये के एड छपवाकर उनका भुगतान नहीं किया। रुपये मांगें तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह रावत ने बताया कि आरोपी पति-पत्नी के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।





