लाखामंडल में पुलिस चौकी खोलने की मांग

विकासनगर। प्रांतीय व्यापार मंडल लाखामंडल ने थानाध्यक्ष चकराता को ज्ञापन सौंपकर पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की है। ज्ञापन में व्यापार मंडल ने कहा कि लाखामंडल एक पर्यटक स्थल होने के साथ साथ ऐतिहासिक महत्व का स्थल है। कहा कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक प्रवृत्ति के तत्व अपनी गतिविधियां बढ़ा रहे हैं। ऐसे में लाखामंडल में सुरक्षा की दृष्टि से रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खोले जाने की नितांत आवश्यकता है। थानाध्यक्ष चकराता को बुधवार को सौंपे ज्ञापन में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि लाखामंडल ऐतिहासिक महत्व का पर्यटक स्थल हैं। जहां पर पांडवकालीन प्राचीन शिव मंदिर से लेकर पांडवकालीन संस्कृति का लाक्ष्यागृह, सुरंग, शिवलिंग सहित तमाम ऐतिहासिक महत्व की मूर्तियां व कलाकृतियां हैं। जिनको देखने प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में पर्यटक आते जाते रहते हैं। लेकिन कुछ समय से क्षेत्र में आपराधिक वारदातें बढ़ने लगी है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोग सक्रिय हो रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों, व्यापारियों आदि की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में लाखामंडल में एक पुलिस रिपोर्टिंग चौकी खोली जानी आवश्यक है। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष बहादर सिंह राणा, कुंवर सिंह, अजब सिंह, नवीन, सुधीर, केशवराज, दिनेश शर्मा, रेहान, विपिन कुमार, सुरेश, कमल, अनिल चौहान, पप्पू पंवार, भगत सिंह, जगमोहन, शंकर सिंह, डब्लू, कृपाल सिंह राणा, प्रह्लाद, महेश चंद्र आदि शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version