लेकसिटी वेलफेयर क्लब करेगा नंदा महोत्सव का आयोजन
नैनीताल। नैनीताल की सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था लेकसिटी वेलफेयर क्लब की ओर से उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराए जाने के उद्देश्य से आगामी 9 व 10 सितंबर को भव्य नंदा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को नैनीताल में क्लब की ओर से बैठक आयोजित की गई। इस दौरान क्लब की ओर से वर्षभर की जाने वाली अन्य गतिविधियों पर भी चर्चा के बाद तिथि तय की गई। अध्यक्षता करते हुए सोनू साह ने बताया कि बैठक में तय किया गया कि 17 जुलाई को क्लब की ओर से वृहद पौधरोपण कार्यक्रम आलूखेत क्षेत्र में किया जाएगा। 25 जुलाई को तल्लीताल में कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। 7 अगस्त को तीज महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सीआरएसटी इंटर कॉलेज के 40 छात्रों को ड्रेस वितरित की जाएगी। 14 अगस्त को मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 25 सितंबर को हमारी संस्कृति हमारी पहचान कार्यक्रम का आयोजन शैल हॉल में किया जाएगा। एक अक्तूबर को राज्य अतिथि गृह में डांडिया महोत्सव का आयोजन होगा। 16 अक्तूबर को व्यंजन प्रतियोगिता होगी। इसके अलावा वृहद स्वास्थ्य शिविर तथा कंबल वितरण का कार्यक्रम भी किया जाएगा। बैठक में तैयारियों को लेकर महिलाओं को जिम्मेदारियां दी गईं। संचालन महासचिव दीपा बिनवाल ने किया। इस मौके पर हेमा भट्ट, प्रगति जैन, कविता त्रिपाठी, जीवंती भट्ट, ज्योति वर्मा, ज्योति ढौंडियाल, आशा पांडे, सीमा सेठ, आभा साह, गुड्डन, दीपा रौतेला, भारती साह, तुसी साह, मीनू बुधलाकोटी, रमा भट्ट, कविता गंगोला आदि मौजूद रहीं।