
रुडकी। लघु व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को रुडक़ी विधायक से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को लिखे इस ज्ञापन में दो हजार रुपये की अनुदान राशि और तीन महीने का राशन निशुल्क देने की मांग की है। साथ ही लघु व्यापारियों ने जल्द दुकान खोलने की मांग एवं कोरोना से बचाव वैक्सीन लगाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है रुडक़ी के बोट क्लब के निकट पुराने बुध बाजार में करीब अस्सी दुकाने हैं। बाजार में अधिकतर दुकानें कपड़े और जूते बेचने वालों की हैं। यह सभी दुकानें करीब एक माह से बंद पड़ी हैं। पुराने बुध बाजार बंद होने से बाजार के लघु व्यापारी आर्थिक तंगी की मार झेलने को मजबूर हैं। लघु व्यापारी सरकार से किसी प्रकार की कोई मदद न मिलने से भी निराश और हताश हैं। रविवार को लघु व्यापारियों ने प्रदर्शन कर उनकी दुकानों को खोलने की मांग करते हुए प्रदर्शन भी किया था। मंगलवार को लघु व्यापारी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र को रुडक़ी विधायक प्रदीप बत्रा को सौंप दिया। इस दौरान बाबूखान, इकबाल, नसीम, अफजाल मलिक शामिल रहे।