लघु व्यापारियों ने संजय चोपड़ा के पक्ष में किया प्रदर्शन

हरिद्वार। चंडी चौराहा ललतारो पुल मार्ग प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों ने वेंडिंग जोन के अध्यक्ष मनोज मंडल, महामंत्री सचिन राजपूत, कोषाध्यक्ष जय सिंह बिष्ट के संयुक्त नेतृत्व में संजय चोपड़ा के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने संजय चोपड़ा पर लगाए गए कुछ कथित नेताओं के आरोपों को निराधार बताते हुए संजय चोपड़ा के विरुद्ध षड्यंत्र कर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया। लघु व्यापारियों का कहना है कि प्रथम न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के सभी लघु व्यापारियों के नेता संजय चोपड़ा हैं और संजय चोपड़ा ही रहेंगे। वेंडिंग जोन के सभी लघु व्यापरियों ने संजय चोपड़ा पर लगे आरोपों को बेबुनियाद निराधार बताया । इस अवसर पर स्मार्ट वेंडिंग जोन के अध्यक्ष मनोज मंडल ने कहा नगर निगम प्रशासन द्वारा उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वित करते हुए प्रथम रूप से 50 रेहड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किया गया है सभी दुकानदार अपना स्वतंत्र रूप से कारोबार करते चले आ रहे हैं । यदि वेंडिंग जोन के किसी भी लघु व्यापारी ने नगर निगम की नियम शर्तों का उल्लंघन किया हुआ है उसके लिए निगम प्रशासन स्वतंत्र रूप से कार्रवाई करें। न्यू स्मार्ट वेंडिंग जोन की उपाध्यक्ष मंजू पाल ने कहा जिन लोगों ने हमारे नेता संजय चोपड़ा की वीडियो को वायरल कर उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है, उनके द्वारा रचे जा रहे षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। संजय चोपड़ा के समर्थन में प्रदर्शन करने वालों में सचिन कुमार राजपूत, अशोक कुमार, वीरेंद्र, कैलाश चौधरी, गोलू राम, श्याम कुमार, ओमप्रकाश, पंडित मनीष शर्मा, मोहन पाल, रक्षपाल, प्रमोद, सोनू हलदर, प्रभात चौधरी, बालकिशन कश्यप, महेंद्र सैनी, नितिन, सुनीता चौहान, आशा देवी, सुमन गुप्ता, मनोज जाटव आदि प्रमुख रूप से सम्मलित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version