
देहरादून (आरएनएस) । रायपुर क्षेत्र के लाडपुर तिराहे के सामने रिजर्व फॉरेस्ट में करीब 20 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। शव पड़ा देख आसपास सनसनी फैल गई। शव के पास से नशीले इंजेक्शन, स्मैक और सिल्वर फॉयल पेपर भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि गुरुवार दोपहर सूचना मिली। बताया गया कि लाडपुर तिराहा रायपुर के पास जंगल में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही वह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में पाया गया कि शव करीब 20-22 वर्षीय युवक का है।
मौके पर मौजूद पुलिस टीम को शव के पास से नशीले इंजेक्शन, स्मैक और स्मैक का सेवन करने में प्रयुक्त सिल्वर फॉयल पेपर जैसी सामग्री मिली। वहीं मृतक की नाक से खून भी निकला हुआ पाया गया। घटनास्थल पर तत्काल फील्ड यूनिट और एफएसएल टीम को बुलाया गया। जिन्होंने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर साक्ष्य जुटाए। फोटो जारी किया गया। तब पहचान क्षितिज उर्फ ध्रुव रावत उम्र बीस वर्ष पुत्र दिनकर सिंह रावत निवासी नकरौंदा मोड़ हर्रावाला के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों से संपर्क किया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

