लेबर कोड कानून वापस लेने की मांग

हल्द्वानी। मजदूर नेताओं ने चार लेबर कोड की वापसी की मांग उठाई है। ऐक्टू से जुड़ी मजदूर यूनियनों के पदाधिकारियों की रविवार को दमुवाढूंगा कार्यालय में कार्यशाला आयोजित हुई। ऐक्टू के प्रदेश महामंत्री केके बोरा ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों के हक में चले आ रहे 44 लेबर कानून खत्म कर 4 लेबर कोड कानून लाई है। उनका आरोप है कि मजदूरों के हक छीन लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि लेबर कोड से मजदूरों की नौकरी की सुरक्षा प्रभावित हो रही है। कहा कि फैक्ट्री में मजदूर की मृत्यु पर मालिक को दंड से बचाने हेतु नियमों में संशोधन किया गया है। जिसका मजदूर लगातार विरोध कर रहे है। कार्यशाला के माध्यम से मांग की गई की चारों लेबर कोड को तत्काल वापस लिया जाए। कार्यशाला में जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र लाल, मनोज सिंह, हरीश सिंह, दीपक नयाल, साहब सिंह, पूरन भाकुनी, गोविंद नेगी, रविन्द्र पाल, बबलू सिंह, दीपक मेहरा, रंजन आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version