लाभार्थियों को बांटे आर्थिक सहायता के चेक

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुक्रवार को साधु राम इंटर कॉलेज में एक विशाल बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक देने के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेशभर में ऐसे शिविरों का आयोजन हो रहा है, जिससे जनता को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम की शुरुआत कैंट विधायक सबिता कपूर ने उद्घाटन कर की। इसके बाद उन्होंने शिविर में लगे तमाम विभागों के स्टालों पर जाकर योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही लोगों को इन तीन सालों में सरकार की ओर से किए गए प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कई लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक भी इस दौरान बांटे। विधायक कपूर ने कहा कि केंद्र और राज्य दोनों सरकारें आखिरी आदमी तक सरकरी योजनाओं को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के हर वर्ग को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, ये कोशिश है।