लापता युवती को दिल्ली से सकुशल किया बरामद

पौड़ी(आरएनएस)।  पाबौ क्षेत्र के एक गांव से लापता चल रही युवती को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया है। परिजनों ने पुलिस का आभार जताया है। पाबौ चौकी प्रभारी नवीन पुरोहित ने बताया कि बीती 10 मार्च को क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी द्वारा कोतवाली पौड़़ी पर रिपोर्ट लिखाई कि उनकी 22 साल की पुत्री घर से बाजार गई थी, लेकिन वापस घर नहीं आई है। जिस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है। बताया कि जांच करते हुए गुमशुदा युवती को उत्तम नगर, दिल्ली से सकुशल बरामद कर युवती को उनके परिजनों के सकुशल सौंप कर दिया गया है। परिजनों द्वारा पौड़ी का आभार प्रकट किया गया है। पुलिस टीम में मुख्य आरक्षी बारूदत्त शर्मा, महिला आरक्षी प्रिया, आरक्षी रविंद्र भट्ट आदि शामिल रहे।