लापता महिला और उसके दो बच्चों को सकुशल किया बरामद
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव शेरपुर से लापता हुई महिला और दो बच्चों को सकुशल बहादराबाद से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने महिला और उसके बच्चों के बयान दर्ज कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के अनुसार एक महिला 12 दिसंबर को बिना किसी को कुछ बताए शेरपुर अपनी ससुराल से अपने दो बच्चों के साथ चली गई थी। परिजनों ने उनकी काफी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद परिजनों ने महिला की गुम होने की शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर रविवार देरशाम को पुलिस ने महिला व उसके दोनों बच्चों को बहादराबाद से सकुशल बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला गृह क्लेश के चलते अपनी रिश्तेदारी में चली गई थी। पुलिस ने महिला व उसके बच्चों के बयान कराने के बाद उन्हें परिजनों की सुपुर्दी में दे दिया गया है। चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह सिंह नेगी ने बताया कि महिला और बच्चों को सकुशल बहादराबाद क्षेत्र से बरामद किया गया।