लापता किशोर पुलिस को दून के कारगी चौक पर मिले

ऋषिकेश। रानीपोखरी क्षेत्र के लापता दो किशोर पुलिस को देहरादून के कारगी चौक पर मिले। दोनों किशोरों को सकुशल बरामद कर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक स्कूल खुलने के डर से किशोर घर से चले गए थे।
रानीपोखरी थाना पुलिस के मुताबिक रानीपोखरी निवासी एक महिला ने थाने में एक तहरीर दी कि उनका 16 वर्षीय बेटा और उसका दोस्त सोमवार शाम को ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकले थे। वे दसवीं कक्षा के छात्र हैं। लेकिन वे ट्यूशन पढ़ने के बाद घर नहीं लौटे। आस पड़ोस और रिश्तेदारों से पता किया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान विभिन्न थाना-चौकियों की पुलिस को सूचित किया। सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में दोनों किशोर पैदल-पैदल देहरादून की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। मंगलवार रात को दोनों किशोर कारगी चौक पर पुलिस को घूमते हुए मिले। थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि पूछताछ में दोनों छात्रों ने बताया कि अब स्कूल खुल गए हैं। ऐसे में स्कूल में पढ़ाई और परीक्षा के डर से वे घर से बिना बताए चले गए थे। पुलिस ने किशोरों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।