लापता हुए तिब्बती छात्रों का नहीं लगा सुराग

देहरादून। प्रेमनगर स्थित तिब्बती मोनेस्ट्री संस्थान से 12 जून को लापता हुए दो छात्रों का बुधवार को सुराग नहीं लग पाया। पुलिस ने संस्थान के आसपास के साथ ही आईएसबीटी रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।
मांडूवाला में तिब्बती मोनेस्ट्री संस्थान है। यहां तेन्पा नमग्याल निवासी मेलराजभकतला बुक्था फोरेस्ट राजा भक्तवा जलपाई गुड़ी पश्चिमी बंगाल और तेन्पा छोम्फेल निवासी नेपाली शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। दोनों को 12 जून को सुबह चार बजे दैनिक शेड्यूल के साथ उठाया गया। साढ़े पांच बजे देखा तो दोनों गायब थे। आसपास तलाश में कुछ पता नहीं लगा तो संस्थान समिति में शामिल छोकी बंगपो ने झाझरा चौकी में तहरीर दी। पुलिस दोनों की गुशमुदगी दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। एसएसआई प्रेमनगर कोमल रावत ने बताया कि दोनों बच्चों का अभी सुराग नहीं लगा। उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।