लापता छात्रा शादी कर वापस लौटी

रुडकी। करीब 10 दिन पूर्व लापता हुई छात्रा शादी कर वापस लौट आई है। कोतवाली पहुंचकर उसने पुलिस के सामने अपने बालिग होने तथा शादी किए जाने के प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए। 22 जनवरी को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री कंप्यूटर कोचिंग के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी तलाश के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।
सोमवार को लापता हुई छात्रा कोतवाली में पहुंची तथा उसने एक युवक को अपने साथ पेश करते हुए बताया कि यह उसका पति है वह दोनों पूर्ण रूप से बालिग हैं तथा एक साथ एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं। उसने बताया कि लक्सर पहुंचकर उन्होंने शिव मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी की तथा बाद में शादी को लक्सर तहसील स्थित रजिस्ट्रार के यहां पंजीकृत भी कराया। इस संबंध में मामले की विवेचना कर रही महिला उप निरीक्षक ललिता खंडेलवाल ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज की गई थी, लेकिन युवती ने शादी के प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हैं साथ ही वह पूर्ण रुप से बालिग है इसलिए दोनों आजादी के साथ रहने के लिए स्वतंत्र हैं।

शेयर करें..