कुत्ते की मौत से सदमे में आई युवती पानी की टंकी से कूदी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मेरठ (आरएनएस)।  मेरठ में कुत्ते की मौत से सदमे मे आई एक युवती पानी की टंकी से कूद गई। गंभीर हालत में युवती को कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने युवती को एम्स के लिए रेफर कर दिया। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है।

जानवरों से बेहद लगाव
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के डिफेंस एनक्लेव में शुक्रवार सुबह 10 बजे युवती गौरी (24) पानी की टंकी से कूद गई। प्रत्यदर्शियों का कहना है कि इस युवती ने हाल ही में नीट क्वालीफाई किया है। युवती के पिता संजय त्यागी ने बताया कि वह जानवरों से अत्यधिक प्यार करती है। बुधवार को सडक़ पर किसी कुत्ते की मौत हो गई थी। जिसके बाद से उनकी बेटी रात भर सदमे में थी। फिलहाल परिजनों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है।

मिमेंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया
कंकरखेड़ा की डिफेंस एनक्लेव कॉलोनी में पानी की टंकी से छलांग लगाने वाली नेट क्वालीफाई छात्रा गौरी त्यागी को उसके पिता संजय त्यागी ने चरण सिंह यूनिवर्सिटी के सामने स्थित मिमेंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। संजय त्यागी गेल कंपनी में अधिकारी हैं और मिमेस हॉस्पिटल के सामने कंपनी के दफ्तर में तैनात है।

आवारा कुत्तों की कर रही थी सेवा
गौरी त्यागी की दादी सरोज त्यागी ने बताया कि वह सरधना रोड स्थित काके पुर गांव के रहने वाले हैं संजय त्यागी क्या बड़ा बेटा और छोटी बेटी गोरी है। गौरी ने अपने घर पर भी करीब आधा दर्जन कुत्ते पाल रखे हैं। यह सभी कुत्ते आवारा थे, जिन्हें उसने घर लाकर उनकी देखभाल की। अन्य कॉलोनी के कुत्तों को खाना खिलाना और उनका उपचार करने का गौरी सेवा कर रही थी।

रात में गौरी को समझा दिया था
गौरी की दादी सरोज ने बताया कि आवारा कुत्ते की मौत के बाद वह काफी सदमे में थी। दो-तीन घंटे गुरुवार को रोई थी। रात में समझा कर उसे शांत किया। शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे वह घर से निकली। 9:45 पानी की टंकी से कूद गई। पड़ोसियों की सूचना पर सब जन मौके पर भागे थे। गौरी को पहले कैलाशी अस्पताल में ले गए, गंभीर हालत देख उसे रेफर कर दिया। जिसके बाद पिता संजय त्यागी ने मिमेंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।


Exit mobile version