कूर्मांचल भवन में दीपावली मेला शुरू

देहरादून। कूर्मांचल परिषद की दून शाखा की ओर से जीएमएस रोड कूर्मांचल भवन में शनिवार से दीपावली मेला शुरू हो गया। जो 30 और 31 को भी चलेगा। मेले का उद्घाटन समाजसेवी सागर गुरुंग ने किया। परिषद की केंद्रीय सांस्कृतिक सचिव बबिता शाह लोहनी ने बताया कि इसमें परिषद की सभी शाखाओं की ओर से भाग लिया जा रहा है। शनिवार को इसमें एपण प्रतियोगिता हुई। अब 30 अक्टूबर को गेरू और विस्वार से ऐपर्ण चित्रकला बनाई जाएगी। जबकि 31 अक्टूबर को मुख्य आयोजन के तहत विभिन्न स्टाल लगेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। कूर्मांचल परिषद के अध्यक्ष कमल रजवार और महासचिव चंद्रशेखर जोशी ने कहा कि कूर्मांचल की समृद्ध सांस्कृतिक परम्परा रही है, कूर्मांचल परिषद देहरादून उसको सहेजने और सजोने का काम कर रही है। इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारी गगन गुंजन वर्मा, ललित जोशी, प्रेमा तिवारी, संतोष जोशी, गोपाल दत्त दुमका, दामोदर कांडपाल गंगा दत्त बिनवाल, गोविंद बल्लभ पांडेय और मंजू देउपा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।