कुमाऊं रोडवेज को मिले 8 यातायात निरीक्षक

हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम मुख्यालय ने प्रदेश भर के डिपो और कार्यशालाओं में तैनात 28 वरिष्ठ लिपिकों को प्रोन्नत कर यातायात निरीक्षक और कनिष्ठ केंद्र प्रभारी बनाया है। शनिवार को मुख्यालय से इसका आदेश जारी हुआ है। अच्छी खबर यह है कि कुमाऊं मंडल (नैनीताल परिक्षेत्र) को 8 नए यातायात निरीक्षक मिले हैं।
आदेश के अनुसार रोडवेज के 14 वरिष्ठ लिपिकों को यातायात निरीक्षक व 14 वरिष्ठ लिपिकों को कनिष्ठ केंद्र प्रभारी बनाया गया है। वरिष्ठ लिपिक चंद्रपाल सिंह को हल्द्वानी डिपो, ऊषा चौहान को रुद्रपुर डिपो, सरोज बिष्ट को आरएम संचालन कार्यालय काठगोदाम, पूरन चंद्र आर्य को रानीखेत डिपो, षष्टी जोशी को भवाली डिपो, गीता रावत को काशीपुर डिपो, राधिका बिष्ट काठगोदाम डिपो, विमला देवी को टनकपुर डिपो में यातायात निरीक्षक बनाकर भेजा गया है।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version