कुमाऊ कमिश्नर और डीआईजी ने किया राहत केंद्रों का निरीक्षण

रुद्रपुर। अक्तूबर में आपदा से नुकसान का आकलन करने और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कुमाऊं कमिश्नर और डीआईजी ने स्थलीय निरीक्षण किया। प्रभावितों से मुलाकात कर जल्द ही सरकार द्वारा जारी होने वाली आपदा आर्थिक सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। इसके अलावा एमएनए को बंद पड़ी निकाली नाले को साफ करने के आदेश भी दिया।

गुरुवार शाम को कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार और डीआईजी नीलेश आंनद भरणे अधीनस्थों के साथ संजय नगर खेड़ा राहत कैंप पहुंचे। व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं लोगों द्वारा बताए गए प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने प्रभावितों को आश्वस्त किया कि जल्द ही सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएंगी और फिलहाल शासन-प्रशासन की ओर से प्रभावितों के लिए राहत कैंप के माध्यम से भोजन,पेयजल की व्यवस्था की गई है। कुमाऊं कमिश्नर ने एमएनए निगम को आदेशित किया कि जेसीबी लगाकर बंद पड़ी निकासी को बहाल किया जाए। वहीं दिव्यांग व पीड़ित परिवार अपने बच्चों को कंधे पर डालकर अधिकारियों से आपबीती बताते दिखे। डीआईजी ने बताया सोमवार देर रात पुलिस कार्मिकों ने जान जोखिम में डालकर कल्याणी नदी किनारे इलाकों से काफी हद तक लोगों को बाहर निकाल लिया था। दोनों अफसरों ने शहर की भूतबंगला,रंपुरा,भदईपुरा,,खेड़ा सहित सात स्थानों पर बने राहत कैपों का भी निरीक्षण किया। यहां एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा,सीओ सदर अमित कुमार,एसडीएम प्रत्युष सिंह आदि मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!