कुमाऊं विवि में 21 जून से गर्मियों की छुट्टियां

नैनीताल। कुमाऊं विवि की ओर से इस वर्ष 21 जून से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। दस दिवसीय अवकाश के बाद एक जुलाई को विवि के परिसर खुलेंगे। इस संबंध में कुलसचिव दिनेश चंद्रा की ओर से आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि नैनीताल के शिक्षण संस्थानों में शीतकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। 15 जनवरी से 15 फरवरी तक उच्च शिक्षा के तहत संचालित कॉलेज बंद रहते हैं। जबकि हर वर्ष पढ़ाई समेत अन्य गतिविधियों को देखते हुए दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन अवकाश की तिथि भी तय की जाती है। इस वर्ष 21 से 30 जून तक कुमाऊं विवि की ओर से अवकाश घोषित किया गया है। इस बीच विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल तथा सर जेसी बोस तकनीकी परिसर भीमताल में शिक्षण गतिविधियां पूर्ण रूप से बंद रहेंगी। जबकि एक जुलाई को संस्थान खुलेंगे। विवि के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने बताया कि इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नियमित शिक्षकों को 20 दिन का प्रतिकर अवकश भी देय होगा।