कुमार मंगलम बिड़ला का वोडाफोन-आइडिया के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन पद से इस्तीफा

नई दिल्ली। वोडाफोन-आइडिया के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और डायरेक्टर कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने बिड़ला का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है।

इस बीच, बोर्ड ने सर्वसम्मति से मौजूदा नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हिमांशु कपानिया को कंपनी का नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन चुना है।

सरकार को हिस्सेदारी बेचने को तैयार बिड़ला
कुमार मंगलम बिड़ला ने कुछ समय पहले ही कंपनी को बचाने के लिए अपनी 27 फीसदी हिस्सेदारी सरकार को बेचने की पेशकश की थी। बिड़ला ने कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को ये खत लिखा था, जो हाल ही में सार्वजनिक हुआ।

बिड़ला ने कहा कि कंपनी कई निवेशकों से 25,000 करोड़ रुपये जमा करने की कोशिश में है, लेकिन उनमें से कई की मांग है कि उन्हें आश्वस्त किया जाए कि भारत सरकार ‘तीन प्लेयर का टेलीकॉम बाजार’ चाहती है।

शेयर करें..