कुलपति के नाम से फर्जी नंबरों का संबंध तीन राज्यों से
श्रीनगर गढ़वाल। एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के नाम से अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप की फर्जी आईडी तैयार कर विवि के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं शिक्षकों को मैसेज भेजकर छवि धूमिल की जा रही थी, जिस संदर्भ में विवि प्रशासन द्वारा मामला दर्ज किया था, जिस पर पुलिस ने प्रथम जांच में पाया गया कि कुलपति के नाम से फर्जी आईडी तैयार करने में तीन नंबरों का प्रयोग किया जा रहा है, जो नंबर छत्तीसगढ़, झारखंड और गुजरात राज्य से संबंध रखते हैं। इसके साथ ही यह नंबर किन साइबर कैफे, मोबाइल की दुकानों से लिये गये इसकी भी जांच में पुलिस जुटी है।
कुछ दिन पूर्व गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के नाम से फर्जी ईमेल आईडी के बाद फर्जी व्हाट्सएप की फर्जी आईडी बनाकर गलत मैसेज भेजे जा रहे थे। जिन मैसजों से गढ़वाल विवि की कुलपति का कोई लेना-देना नहीं था। इस मामले में कोतवाली में शिकायत पत्र आने के बाद विवि की कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने तत्परता दिखाते हुए जांच कमेटी गठित कर बाजार चौकी प्रभारी रणवीर चन्द्र रमोला को जांच अधिकारी बनाया। जिस पर जांच अधिकारी रमोला ने बताया कि उक्त प्रकरण में तीन मोबाइल नंबर यूज हो रहे थे, जो नंबर छत्तीसगढ़, झारखंड और गुजरात राज्य से संबंध रखते हैं। नंबरों की जानकारी के संदर्भ में यह भी जानकारी ली जा रही है किस रिटेलर से यह नंबर लिये गये। इसके साथ ही उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच में साइबर एक्सपर्टों से भी जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि उक्त मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जायेगा।