क्षेत्र के विकास के लिए जनता को होना पड़ेगा जागरूक: त्रिवेन्द्र

चमोली। पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने प्रेस वार्ता में कहा कि गैरसैंण के विकास के लिए स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनधियों का आगे आना होगा। पूर्व सीएम रावत ने कहा कि विकास का जो बीज उन्होंने बोया है उसे खाद-पानी देना होगा, तभी गैरसैंण को कोई भी गैर नहीं कर सकता है। पूर्व सीएम के कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में चौखुटिया में हवाई पट्टी विकसित करने के लिए दस करोड़ की राशि स्वीकृत की थी। प्रदेश की जनता की भावनाओं के अनुरूप गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी, 10 वर्षों में 25 हजार करोड़ की राशि क्षेत्र के विकास के लिए खर्च करने, गैरसैंण में पानी की कमी को देखते हुए रामगंगा में झील का निर्माण उनकी महत्वपूर्ण घोषणाएं थी। उन्होंने अब इन घोषणाओं को पूरा करने के लिए जनता को जागरूक एवं संघर्ष करने की बात कहते हुए कहा कि गैरसैंण को मंडल बनाने की भी घोषणा की थी ताकि बड़े स्तर के अधिकारी यहां बैठे तथा वह क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाएं। लेकिन वह सीएम पद से बाहर हो गये। कहा कि वे इसके लिए अपनी ओर से प्रयासरत रहेंगे तथा जनता को भी जागरूक एवं संर्घषशील होना पड़ेगा।