क्षयरोग जांच, चिन्हीकरण व उपचार पर चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन

अल्मोड़ा(आरएनएस)। सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान में जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में सतत चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में नगर निगम अल्मोड़ा के महापौर अजय वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुभारंभ अजय वर्मा, आईवीआरआई मुक्तेश्वर के संयुक्त निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. यशवंत सिंह मलिक, प्राचार्य डॉ. सी. पी. भैसोडा एवं जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रांशु डेनियल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ. मलिक ने क्षयरोग पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा कार्यशाला में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। टीबी एवं चेस्ट रोग विभागाध्यक्ष डॉ. डी. सी. पुनेरा ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध टीबी जांच व उपचार सेवाओं की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. सी. पी. भैसोडा ने कहा कि जनसहभागिता और जागरूकता से टीबी पर नियंत्रण किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित समूह से निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की मदद करने का आह्वान किया। कार्यशाला के संयोजक सचिव डॉ. विक्रांत नेगी ने टीबी की निःशुल्क जांचों के बारे में जानकारी देते हुए प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान टीबी विषय से संबंधित आठ शीर्षकों पर अतिथि वक्ताओं ने व्याख्यान प्रस्तुत किए। कार्यशाला में डॉ. उषा रावत, डॉ. उर्मिला पलड़िया, डॉ. श्वेता, डॉ. बिनय कुमार, डॉ. हेमंत दत्त, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. विकास धपोला, डॉ. मशरूफ, डॉ. मनीष भट्ट, डॉ. अमित आर्य, डॉ. चंदना टोलिया सहित मेडिकल कॉलेज व स्वास्थ्य विभाग के संकाय सदस्य, कर्मचारी तथा एमबीबीएस विद्यार्थी उपस्थित रहे।