कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले की तैयारियां जोरों पर

चमोली। प्रखंड मुख्यालय पर कल से प्रारंभ होने वाले कृषि उद्यान एवं पर्यटन विकास मेले की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। 4 नबंवर से 7 नबंवर तक चलने वाले इस मेले का उद्घाटन 4 नबंवर को सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा किया जायेगा। यह जानकारी मेला सचिव बीडीओ गैरसैंण बी पंत ने दी। बताया कि इस दिन दोपहर बाद संगीता ढौंडियाल तथा उनकी टीम द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। वही 5 नबंवर को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष महेन्द्र भट् होंगे। शाम की संध्या सरिता बैनोला के नाम रहेगी। 6 नबंवर को मेले के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अनिल नौटियाल तथा शाम के कार्यक्रम कर्ण भूमि कला मंच कर्णप्रयाग व धनश्याम गैराला के नाम रहेगा। 7 नबंवर को मेले का उद्धाटन विस अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी करेगी। उसके बाद जय पाथावार नंदा गढ़ ज्योति कला मंच एवं मृणाल रतूड़ी अपनी प्रस्तुतियां पेश करेंगे। मेला समापन से पूर्व विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान पाये प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ की लक्की ड्रा के साथ मेला का समापन होगा। वर्ष 2004 में इस मेले का शुभारंभ तत्कालीन क्षेत्र प्रमुख सुरेन्द्र नेगी के कार्यकाल में हुआ था।


Exit mobile version