21/11/2021
शहर में बांटे एक कुंतल लड्डू

रुद्रपुर। कृषि कानून वापस होने की घोषणा के बाद सुरेद्र सिंघल उर्फ कालू ने शहर के मुख्य चौराहों के अलावा वार्डों में जाकर मिठाई बांटी। उनका कहना था कि 26 नवंबर से लेकर नवंबर माह गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव पर एक साल के लंबे संघर्ष के बाद काले कृषि कानून वापस लेने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की। पिछले एक साल में 700 किसानों ने शहादत दे डाली। हजारों किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए। हर कड़ी कार्रवाई का भी किसानों ने सामना किया। इसके अलावा लखीमपुर खीरी में किसान रौंदने की घटना घटित हुई। बावजूद इसके किसानों का संघर्ष कामयाब रहा और जीत की पहली सीढ़ी पार की। इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा को जो भी निर्णय रहेगा, देश की जनता किसानों का समर्थन करेगी।