कोयाटी गांव में खुली राशन की दुकान, दो किलोमीटर पैदल चलने से मिली राहत

चम्पावत(आरएनएस)।   विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रयासों से ग्राम कोयाटी में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान का शुभारंभ हुआ। इससे पूर्व कोयाटी के लोग दो किलोमीटर दूर जाकर राशन ढोते थे। विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के प्रतिनिधि चांद सिंह बोहरा और लोहाघाट नगर अध्यक्ष अमर सिंह कोटियाल ने कोयाटी गांव में सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान का शुभारंभ किया। नगर अध्यक्ष कोटियाल ने बताया कि पूर्व में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कोयाटी गांव में लोगों की समस्याएं सुनी। जिसमें उन्होंने सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान दो किलोमीटर दूर चौकड़ी में होने की बात कही। जिसमें ग्रामीणों ने विधायक अधिकारी को बताया कि पैदल राशन लाने में उन्होंने काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए विधायक ने पूर्ति विभाग से वार्ता कर कोयाटी गांव में ही राशन की दुकान खोलने के लिए कहा। जिस पर सोमवार को पूर्ति निरीक्षक चन्द्र कला चतुर्वेदी की देखरेख में सस्ता गल्ला राशन की दुकान का शुभारंभ किया गया। गांव में दुकान खुलने पर बलवंत सिंह, महेन्द्र सिंह, शिवराज सिंह, नारायण सिंह, कैलाश सिंह आदि के साथ महिलाओं ने विधायक अधिकारी का आभार जताया। इस मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक हिमांशु बिष्ट, ग्राम पंचायत अधिकारी मीना राणा आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!